बदायूं, अगस्त 20 -- सावन माह में कांवड़ मेला के दौरान चोरी हुई बाइक की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है। बरेली जनपद के गढ़ी चौकी किला निवासी रवि पुत्र अशोक चार अगस्त को कछला बाइक से जल लेने आए थे। गंगा स्नान के बाद जब वह बाहर आए तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। बाइक नहीं मिलने पर पुलिस ने रवि की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...