बदायूं, मई 18 -- बीती रात अचानक आई तेज आंधी से कस्बा की बिजली गुल हो गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कस्बा की आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। बिजली गुल रहने से लोग भीषण गर्मी में बेहाल रहे। नगर के प्रवीण सूर्यवंशी ने बताया कि नगर में बिजली का बुरा हाल है। बिजली आपूर्ति के नाम पर निगम द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। सभासद वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि नगर की बिजली व्यवस्था चौपट है। कर्मचारियों की मनमानी के कारण बिजली का शेडयूल मखौल बनकर रह गया है। जिससे नगर की जनता त्रस्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...