बदायूं, सितम्बर 10 -- कछला। श्रीराम आदर्श रामलीला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 10 अक्टूबर से नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ में होने वाली रामलीला के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई। कमेटी के अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह तोमर ने बताया कि नगर में 10 अक्तूबर से रामलीला का मंचन बिहार के दरभंगा के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। रामलीला को संपन्न कराने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक में नीरज शर्मा, गोपाल सिंह तोमर, पवन कुमार, मोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...