बदायूं, फरवरी 21 -- उझानी कोतवाली के कछला गंगाघाट पर चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार रात गंगाघाट के वार्ड नंबर तीन में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातें हुईं। जिससे स्थानीय दुकानदारों और घाट से जुड़े लोगों में भय का माहौल है। पहली घटना वार्ड नंबर तीन निवासी बब्लू पुत्र मेवाराम के ठेले पर हुई। बब्लू रोजाना की तरह मंगलवार रात अपना कंडी-माला व खिलौनों का ठेला बंद कर घर चले गए। सुबह पहुंचे तो ठेले से कंडी, माला, खिलौने, पीतल की चूड़ियां सहित करीब 40 हजार रुपये का सामान गायब मिला। इसके अलावा चोरी की दूसरी घटना गंगाघाट पर स्थित चीकू पंड़ा के घाट पर हुई। वे रात में घाट बंद कर घर गए थे लेकिन सुबह पहुंचे तो उनका बिस्तर चादर, कपूर, चंदन, गोपाल जी की प्रतिमा, थाली, घंटी, कटोरी, जेनरेटर का डीजल सहित अन्य सामान चोरी हो चुका था।...