गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- अमेठी। नगर पंचायत अमेठी के एसडीएम कॉलोनी मोहल्ले में सड़कों की हालत बदतर हो गई है। अन्तू, प्रतापगढ़ तथा दुर्गापुर मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग की हालत इस कदर खराब हो गई है कि यह कच्चे रास्ते में तब्दील हो गया है। सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने इन गड्ढों में गिट्टी मिट्टी डाल दिया है। जिसके चलते गिट्टियां उखड़ कर पूरे सड़क पर फ़ैल गई हैं। जिससे आने जाने में लोगों को कठिनाई हो रही है। इसी मार्ग से एसडीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारी आवास को आते जाते हैं। मोहल्ले में दो कालेज भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...