गंगापार, अप्रैल 27 -- थाना क्षेत्र के ढोंढरी गांव में रविवार को एक कच्चे मकान में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख हो गयी। आगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हुए। वहीं काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। आये दिन ग्रामीण इलाको के किसान व गरीब जनता आग के चपेट में आ रहे है। जिससे उन्हें गरीबी की मार झेलनी पड़ रही है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के ढोंढरी गाँव में एक कच्चे मकान में अज्ञात कारण से आग लगने से गृहस्थी का सारा समान जल कर राख हो गया। कौंधियारा क्षेत्र के ढोढ़री गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र नंद लाल ने बताया कि उसके कच्चे मकान में रविवार सुबह लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई, जिससे घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर...