झांसी, नवम्बर 7 -- झांसी (समथर),समथर थाना क्षेत्रांर्गत गांव चिरगांव खुर्द में बिजली के शॉर्ट सर्किट से कच्चे मकान में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से एक भैंस झुलस गई। जबकि उसका बच्चा मर गया। गांव चिरगांव खुर्द निवासी कालीचरण बेटा शीतल परिहार ने बताया कि कच्चे मकान में पशु बंधे थे। तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। जिससे वहां बंधी भैंस व उसका बच्चा जल गए। लोगों ने अपने साधनों से आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक भैंसे के बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राजपूत ने पुलिस बल के साथ मौका-मुआयना किया। उप जिलाधिकारी मोंठ के निर्देश पर मौजा लेखपाल ने घटना पर का जाजया लिया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी जाएगी। ताकि पीड़ित को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...