सहारनपुर, जुलाई 2 -- गंगोह। मोहल्ला गुजराज में बारिश की वजह से कच्चे की मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिसमें एक परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। चीख-पुखाकर सुनकर लोगों ने तीनों को मलबे के नीचे से निकालकर अस्पताल में उपचार दिलाया है। सभासद की सूचना पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी। मोहल्ला गुजरान में सोमवार की रात तेज बारिश के चलते शराफत के कच्चे मकान की कड़ियां अचानक टूट गई, जिससे छत भरभराकर गिर गई। हादसे के समय शराफत अपने पोते-पोतियों के साथ कमरे में सो रहा था। वह सभी मलबे में दब गए। अचानक हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई। मलबा गिरने की तेज आवाज सुनकर घरों से निकले मोहल्ले के लोगों ने मलबा हटाकर चोटिल हालत में सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। वार्ड सभासद हारून चौधरी ने घटना की जानकारी लेखपाल सोनू कुमार को दी। लेखपाल...