उरई, जून 15 -- रामपुरा। नगर के वार्ड नं सात निवासी रामप्रसाद जाटव के कच्चे घर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। कच्चे घर के ऊपर रखी खपरैल की फूस से आग बढ़ने लगी। वही आग की खबर से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। कच्चे घर के आसपास बने घरों के लोगो ने जल्दी जल्दी अपनी समर व पानी की मोटरों को चालू कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। समय रहते मुहल्लेवासियों के सहयोग से आग को बुझाया गया। जिस समय रामप्रसाद के घर मे आग लगी, उस समय रामप्रसाद व उनका छोटा भाई रामाधार मुहल्ले में कही बैठे थे। जैसी ही घर मे आग की खबर फैली वैसे ही दोनों भाई घर पहुँचे। आग से घर मे रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घर मे रखे पहिनने व ओढ़ने के कपड़े तक जल गये। आग से गृहस्वामी का लगभग एक लाख रुपये तक का नुकसान ...