मोतिहारी, नवम्बर 15 -- आदापुर। निप्र । प्रखंड क्षेत्र के दुबहा पंचायत में एक ऐसा गांव बरियारपुर (दुबहा बाजार)है।इसकी आबादी साढ़े चार हजार से पांच हजार व सत्रह सौ के करीब वोटर है ।लेकिन इतनी बड़ी आबादी के बीच चलने के लिए एक सुदृढ़ सड़क नहीं है।जबकि सरकार की सात निश्चय जैसी महात्वाकांक्षी योजना के तहत पांच सौ से एक हजार आबादी वाले गांव ,मुहल्ले ,टोले में भी पीसीसी सड़क निर्माण कर मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना थी।लेकिन इस गांव में डेढ़ से दो किलोमीटर सड़क कच्ची है।किन्तु इस योजना से उक्त सड़क का निर्माण नहीं किया गया है।इसके कारण ग्रामीण बरसात में कीचड़ युक्त सड़क पर चलने की आदि है।ग्रामीण दीपक कुमार बताते हैं कि सड़क निर्माण कराने का आश्वासन हमेशा मिलते रहा है लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ। दुबहा बाजार से गांव में प्रवेश करने तक पांच सौ मी...