हजारीबाग, जुलाई 11 -- बरही प्रतिनिधि। दुलमाहा पंचायत के तेलोडीह आरईओ रोड से मंड़प होते हुए सतघरवा श्मशान घाट तक दो किलोमीटर कच्ची सड़क कीचड़ और गढ्ढे में बदल हो गया है। ग्रामीणों को सड़क से आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल आने जाने में कीचड़ से लथपथ हो जाते हैं। प्रत्येक वर्ष बरसात में ग्रामीणों के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो जाती है। ग्रामीण अनिल यादव, महेंद्र यादव, सिकंदर यादव, महेश यादव, रामचंद्र पंडित, नारायण पंडित बनवारी पंडित, समेत अन्य लोगों ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर पंचायत से लेकर विधायक और सांसद, तक बात रखी गई लेकिन किसी के द्वारा उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...