बागपत, सितम्बर 11 -- बड़ौत शहर में अधिकांश रास्ते निर्माण कार्यों के चलते ब्लॉक पड़े हुए हैं जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की रात्रि भी कच्ची पडी सडक में एक ट्रक घँटों तक फंसा रहा। दो क्रेन बुलवाकर किसी तरह ट्रक को बाहर निकाला जा सका। पटरी व बिजरौल रोड पर लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को पहुँचना पड़ा। वाहनों को लहोड्डा गांव से होकर निकाला गया। इस तरह की चल रही समस्याओं के कारण रोजाना लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। दरअसल, बिजरौल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे ओबरब्रिज, अंडरपास निर्माण कार्य के कारण केवल दुपहिया वाहन ही एक तरफ से दूसरी तरफ जा सकते हैं। इसके बाद मीरापुर रजवाहे की पटरी भी बिजरौल रोड से पंचवटी मंदिर पुल तक तथा नेहरू रोड से गुराना रोड पुल तक की पटरी को महीनों से खोदकर ड...