फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कायमगंज। कोतवाली पुलिस ने घसिया चिलौली निवासी गोविन्द को 10 लीटर कच्ची शराब सहित सुभानपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुिलस को इससे जो जानकारी िमली उसको लेकर पुिलस की टीम पड़ताल कर रही है िजससे िक शराब के और अवैध कारोबारी पकड़ में आ सके ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...