सोनभद्र, फरवरी 22 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने शुक्रवार को छठ घाट कहुआनाला रेलवे पुलिया के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा । आरोपी हाथ में जेरीकेन लेकर जा रहा था। पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की लेकिन उस घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर जेरीकेन में लगभग दस लीटर अवैध कच्ची शराब पायी गयी। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश पुत्र मोहन निवासी पूर्वी परासी उम्र 29 साल बतायी है। पुलिस ने उसका 60 आबकारी एक्ट में चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...