देहरादून, दिसम्बर 14 -- लक्सर। खानपुर थाने के सिपाही महावीर सिंह व सुनील कुमार बीती रात खानपुर से दल्लावाला रोड पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्होंने चंद्रपुरी खुर्द निवासी ऋषिपाल पुत्र चेन्ना को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। वहीं लक्सर के सिपाही विरेंद्र सिंह व प्रदीप कनौजिया ने नंदपुर तिराहे के पास से आकाश पुत्र नरेश निवासी महाराजपुर कलां को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...