सहारनपुर, जनवरी 1 -- पुलिस ने गंगोह रोड स्थित बिजलीघर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम चढ़ाव स्थित जिन्दा हसन के आम के बाग में दबिश दी, जहां एक व्यक्ति शराब बेचने के लिए बैठा था। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दानिश पुत्र शमीम निवासी मौहल्ला सराय थाना गंगोह के रूप में हुई। आरोपी के पास से दो जरीकैन में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब सस्ते दामों पर नशेड़ी लोगों को बेचता था। आरोपी के पास शराब का कोई लाइसेंस नहीं था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्...