सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- कादीपुर, संवाददाता। आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम ने 38 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। आबकारी निरीक्षक डॉ. गिरिराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के कादीपुर खुर्द, महमूदपुर जंगल एवं राईबीगो में छापेमारी की। डॉ.सिंह ने बताया कि महमूदपुर जंगल में टीले के पास से 38 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 350 किलो लहन बरामद किया गया। टीम ने मौके पर ही लहन को नष्ट करा दिया और गांव की महिला आंचल निषाद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की। डॉ. सिंह ने बताया कि टीम ने पांडे बाबा,कादीपुर , मुस्तफाबाद सरैया,दोस्तपुर,अलीपुर सरावा बाजार में शराब की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक एवं क्यूआर कोड की जांच की। दोस्तपुर में कंपोजिट शराब की दुकान पर स्टॉक बोर्ड न लगे रहने पर दो ...