फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- कंपिल, संवाददाता थाना क्षेत्र में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में एक बाल अपचारी को पकड़ा है। उसके पिता मौके से फरार हो गया। थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और हमराही बल द्वारा एक गांव निवासी बाल अपचारी और उसके पिता के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस पूछताछ के दौरान बाल अपचारी ने बताया कि वह और उसके पिता कच्ची शराब बनाते और बेचते हैं, जिससे उनके घर का खर्च चलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...