रुडकी, अप्रैल 10 -- कोतवाली के सिपाही प्रकाश और अरविंद चंदेल बुधवार रात गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दाबकी निवासी महिला कच्ची शराब लेकर कहीं जा रही है। इस पर सिपाहियों ने महिला होमगार्ड वंदना को साथ लेकर गांव के बाहर दबिश दी और आरोपी पिंकी पत्नी सोनू निवासी दाबकी कलां को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। उधर, सिपाही प्रदीप कनौजिया और सुरेश ने गश्त के दौरान हिमांशु पुत्र अर्जुन निवासी महाराजपुर कलां को नंदपुर तिराहे के पास से 5 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...