रुद्रपुर, जुलाई 5 -- रुद्रपुर। शुक्रवार को कोतवाली रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक युवक और एक महिला को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने संपतपुर क्षेत्र में दबिश देकर गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र प्रेम सिंह निवासी बिंदुखेड़ा को 60 पाउच लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में महिला पुलिस ने एक महिला को 9 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...