कौशाम्बी, फरवरी 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना के सिंघिया चौकी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव मंगलवार की शाम को अपने हमराही दिलीप के साथ भ्रमण पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि राईस मिल के समीप एक युवक कच्ची शराब बेच रहा है। जानकारी होने पर पुलिस ने युवक को घेरकर पकड़ा। उसके कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान अरविंद गुप्ता पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी चमंधा के रूप में दिया। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...