रुद्रपुर, मार्च 11 -- किच्छा। पुलिस ने कच्ची शराब बेच रही नाबालिग युवती से 48 ली. कच्ची शराब बरामद की। कानूनी कार्यवाही के बाद पुलिस ने आरोपी को उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया। बीते सोमवार पुलिस को सूचना मिली कि एक 17 वर्षीय युवती बंडिया रेलवे कालोनी में कच्ची शराब बेच रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर छापा मार दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से 48 ली. कच्ची शराब बरामद की। युवती के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...