कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- पिपरी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार की रात बाबादीन पुत्र भगवान को शाहपुर पेरवा गांव के समीप से गिरफ्तार किया। बाबादीन के कब्जे से पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बाबादीन लंबे समय से कच्ची शराब का धंधा कर रहा था। स्थानीय लोगों को घूम-घूम कर वह शराब बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...