रुडकी, जून 7 -- शुक्रवार रात गश्त के दौरान कस्बा चौकी के सिपाही मनोज शर्मा और होमगार्ड प्रदीप कुमार ने लग्जरी गांव के पास संदिग्ध खड़े फूल सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी लक्सर को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब मिली। उधर, खानपुर थाने के सिपाही सुनील कुमार, होमगार्ड भूषण दत्त शर्मा शुक्रवार रात खानपुर डेरियो मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केन में पांच लीटर कच्ची शराब लेकर जा रहे जयवीर पुत्र मुन्नी राम निवासी डेरियो को पकड़ लिया। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...