श्रावस्ती, जून 28 -- श्रावस्ती। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार शाम को सिरसिया ने क्षेत्र निगरानी के दौरान उमेश यादव उर्फ खौरे पुत्र हनुमान निवासी जानकीनगर कला को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह गिलौला पुलिस ने शिवन लाल उर्फ विनोद पुत्र मग्गू निवासी भरथापुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...