हरिद्वार, नवम्बर 17 -- नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पथरी थाना पुलिस ने बादशाहपुर-हर्षिवाला सड़क पर चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान गंगाराम पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम भुवापुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना पथरी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसओ मनोज नौटियाल ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...