बस्ती, नवम्बर 22 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के बाघानाला और छतौना गांव के माझा क्षेत्र में आबकारी और छावनी पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। आबकारी निरीक्षक अंगद गौड़ ने बताया कि दबिश के दौरान 43 लीटर अवैध शराब बरामदगी हुई और 2500 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। मौके पर सक्रिय चार भट्ठियों को तोड़ा गया। इस दौरान उप आबकारी आयुक्त एसपी पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार, प्रवर्तन दल के सहायक आबकारी आयुक्त केपी चौधरी और पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...