बलरामपुर, दिसम्बर 31 -- उतरौला,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्वालियरग्रंटव रघुनाथपुर क्षेत्र में गन्ने के खेत में अवैध शराब की भट्टियां धधक रही हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग सक्रिय हुआ। छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण में प्रयोग होने वाले लहन व कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने बुलडोजर से भट्टियों को ध्वस्त कर दिया और बरामद सामग्रियों को भी नष्ट कर दिया गया है,लेकिन शराब का धंधा करने वाले आरोपित मौके से फरार हो गए। थाना रेहरा बाजार के अंतर्गत आबकारी,पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा गांव ग्वालियरग्रट व रघुनाथपुर में छापेमरी की गई। इस दौरान मौके से 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई । मौके पर भारी मात्रा में जमीन के अंदर गाड़कर व गन्ने के खेत में छिपा कर रखी लहन लगभग 2100 लीटर लहन भी बरामद किया गया है। बु...