गंगापार, अगस्त 4 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार भोर से लगातार हो रही वर्षा ने ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। घरों में बरसात का पानी घुसने से पशुपालक परेशान हैं। सोमवार को बरसात से कच्ची बखरी की एक दीवार गिर गई। गनीमत ये कि जिधर पशु और घर के सदस्य थे उधर की दीवार नहीं गिरी। इसलिए कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। देवनहरी गांव निवासी लाल बहादुर कनौजिया अपनी पुरानी कच्ची बखरी में परिवार सहित रहते हैं। दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा से उनकी एक दीवार दरकना शुरू हो गई। यह देखकर घर के अंदर बैठे लाल बहादुर कनौजिया ने अपने परिवार सहित अंदर बंधी बकरियों को लेकर बाहर भाग गए। जैसे वह बाहर निकले वैसे ही भरभरा कर पूरी दीवार गिर गई। भुक्तभोगी परिवार ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...