बाराबंकी, सितम्बर 13 -- फतेहपुर। नगर पंचायत के देवखरिया पुरवा वार्ड में शनिवार दोपहर एक पुरानी दीवार अचानक ढह गई। दीवार के किनारे बैठे चार लोग इसके मलबे में दब गए। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन सभी को बाहर निकाल कर सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देवखरिया पुरवा निवासी राधेश्याम के घर की दीवार जर्जर हो चुकी थी। दीवार के बगल ही नीम का पेड़ लगा है। गांव के लोग पेड़ के नीचे छांव में बैठे रहते है। शनिवार दोपहर यह दीवार अचानक भहरा कर ढ़ह गई। इसके मलबे में पेड़ के नीचे बैठे चंद्रिका (48), हंसराज (45), रामकिशुन (32) व उनकी पुत्री साक्षी (5) दब गए। घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सभी ने मलबे से घायलों को निकाल कर फतेहपुर सीएचसी रवाना कर दिया। जहां डाक्टरों ने जरूरी इलाज के बाद राम किशुन क...