कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- चायल तहसील क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी ओमकार (55) किसान हैं। रविवार की दोपहर वह अपने घर के बाहर 12 वर्षीय बेटे अमरीश यादव के साथ बैठे थे। तभी मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। पिता-पुत्र इसके मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को मलबे से बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि ओमकार की हालत गंभीर होने के कारण उनको एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। बेटे अमरीश की स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...