विकासनगर, जून 28 -- थाना सहसपुर पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब और 102 पाउच माल्टा देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के खिलाफ थाना पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत थाना पुलिस ने एक आरोपी परमीत पुत्र सुक्कड़ निवासी शेखोवाला सभावाला पांच लीटर कच्ची शराब व अनिल कुमार पुत्र किशनलाल निवासी जमनीपुर को 52 देशी शराब माल्टा के पाउच और मंजीत उर्फ चुंची पुत्र बलबीर सिंह निवासी मेहंदीपुर को 50 देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...