मोतिहारी, सितम्बर 23 -- तुरकौलिया। रघुनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर लक्ष्मीपुर में छापेमारी कर कच्चा स्प्रिट के साथ एक शराब तस्कर को पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर बालगंगा के नरेश साह के पुत्र संजीत साह है। रघुनाथपुर थाना के दारोगा अशोक कुमार शाही संध्या गश्ती में पिपरिया के समीप थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक बाइक से तस्कर शराब लेकर तुरकौलिया की ओर जा रहा है। वरीय अधिकारी को सूचना देकर वे लक्ष्मीपुर के पास वाहन जांच करने लगे। इसी दौरान पुलिस बल को देख एक व्यक्ति बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। बाइक के पीछे बोरा में छिपा कर दो प्लास्टिक के बाल्टी में करीब 50 लीटर कच्चा स्प्रिट था। पकड़े गए तस्कर संजीत साह ने बताया कि शराब का सप्लायर शनिचरा टोला गोड़वा के शम्भू कुशवाहा है। जो इन्हे हमेशा शराब का आप...