सोनभद्र, सितम्बर 20 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिघुल में शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे बारिश से कच्चा मकान भर भराकर ढहने से हड़कम्प मच गया। मकान ढहने से मलबे में दबकर गृहस्थी का लाखों रुपए का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया। पीड़ित मजदूर कृपाशंकर पुत्र जयश्री निवासी दिघुल ने बताया कि किसी तरह समय रहते गिर रहे मकान की आवाज सुन अपने पत्नी व बच्चों के संग बाहर निकल गया, जिससे सबकी जान बच सकी। इसके चलते पूरा परिवार बेघर हो गया। ग्राम प्रधान जगत नारायण ने बताया कि दोपहर में जानकारी प्राप्त हुई की मेरे गांव के एक मजदूर परिवार का मकान बरसात के कारण गिर गया। घटना के संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल से संपर्क किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि वह छुट्टी पर गए हुए हैं। इससे पीड़ित परिवार के मुआवजा के लिए कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी।

हिंदी...