गंगापार, अगस्त 7 -- बरसात का असर कच्चे घरों पर खूब पड़ा है। घरों के साथ गृहस्थी के सामान भी नष्ट हो जा रहे हैं। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत गगौर गांव निवासिनी अंजू पत्नी संत कुमार का कच्चा मकान रात में अचानक भरभरा कर ढह गया। जिसके नीचे उसकी एक बकरी समेत गृहस्थी का सामान भी दब गया। अंजू ने बताया कि रात में अचानक घर के छत का एक बांस टूटा उन सबकी नींद खुल गई और वे लोग किसी तरह अन्य बकरियों व सामान निकाल लिए फिर भी काफी नुकसान झेलना पड़ा हैं। एक बकरी बुरी तरह घायल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...