मिर्जापुर, अप्रैल 13 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक ने शनिवार को सीएम पोर्टल पर कच्चा मकान जमींदोज करने की शिकायत दर्ज कराई है। गाँव निवासी विश्वभर पांडेय ने बताया कि पड़ोसी ने मिट्टी पाटकर पानी निकासी अवरुद्ध कर दिया है। सबमर्सिबल चालू कर घर के चारों ओर पानी भर दिया है। बीते एक वर्ष से घर के चारों ओर जलभलराव हो गया है। पशुशाला भी पानी में डूबा हुआ है। संबंधित अधिकारियों ने से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। परिवार की महिलाओं व बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...