प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के मुसन्नापुर बसवाही गांव निवासी राम नेवाज यादव के कच्चे मकान में बरसात में सीलन आ गई थी। रविवार सुबह कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मकान के भीतर बंधी भैंस के साथ पूरी गृहस्थी मलबे में दब गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो किसी तरह मलबा हटाकर भैंस को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार के पास सिर छिपाने को भी जगह नहीं बची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...