बदायूं, अगस्त 6 -- बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसमें पूरा परिवार दबकर घायल हो गया। घायलो को निजी अस्पतल में भर्ती कराया गया। हादसा थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के शेखूपुर वार्ड नंबर 11 में हुआ, जहां 52 वर्षीय अथर अली पुत्र जफर अली अपनी पत्नी करीना बेगम 45 वर्ष, बेटे उमर 16 वर्ष, बेटियों सानिया 18 वर्ष व आयत 12 वर्ष तथा भाभी आजमा के साथ रह रहे थे। l सोमवार रात लगातार हो रही बारिश के दौरान लकड़ी और कच्ची ईंटों से बनी छत अचानक गिर पड़ी, जिससे सभी घायल हो गए। मोहल्ले के अनवर, जावेद, आंगनलाल, रेहान और कैफ ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अथर अली ने बताया, कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए आवेदन किया लेकिन आज तक मंजूरी नहीं मिली। उनका राशन कार्ड नहीं बना। पांच बीघा ज...