वाराणसी, अगस्त 30 -- पिंडरा। सिंधोरा थाना क्षेत्र के राजपुर के नएपुर पुरवे में शुक्रवार रात निशा देवी के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से दो बकरियां मर गईं, तीन घायल हुईं। निशा के पति जय प्रकाश पटेल बाहर मजदूरी करते हैं। पत्नी और दो बेटियां घर पर रहकर जीविकोपार्जन के लिए बकरी पालन करती हैं। मलबे में गृहस्थी का सामान भी दब कर नष्ट हो गया। शनिवार को सूचना पर लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे और रिपोर्ट बनाकर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...