अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर कचेहरी मार्ग पर जाम की समस्या नासूर बन गई है। यहां एकल मार्ग को दोनों तरफ से बनाने के बाद भी जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। डा.अम्बेडकर प्रतिमा के दोनों तरफ से एकल मार्ग का निर्माण किया गया था ताकि लोग अपनी साइड से आवागमन करें लेकिन यहां साइड का ध्यान दिए बगैर राहगीर आवामन करते है, जिससे जहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है वहीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं इस एकल मार्ग में वाहनों की अवैध पाकिंग भी आवागन में बाधक बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...