शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर। कचहरी रेलवे हाल्ट के पास मंगलवार सुबह एक युवक की लाश पड़ी मिली। लोगों की सूचना पर पहुंची जीआरपी व सिविल पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की। शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम शव की पहचान विक्की बेदी निवासी हरिके तरन तारण पंजाब के रूप में हुई। माना जा रहा कि वह किसी ट्रेन से गिरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...