सहारनपुर, जून 3 -- देवबंद संगठन द्वारा ज्ञापन देने के बाद सक्रिय हुए स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम ने अतिक्रमणकारियों से 4 हजार रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही पुन: अतिक्रमण पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। सोमवार को एसडीएम युवराज सिंह ने नगर पालिका परिषद की टीम के साथ कचहरी से लेकर मंगलौर रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे और हाईवे पर दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाते हुए अतिक्रमणकारियों से पालिका प्रशासन ने चार हजार का जुर्माना वसूला। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। टीम को देख वह अपना सामान समेट कर इधर-उधर भागते दिखाई दिए। इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुन: अतिक्रमण दिखाई दिया तो सभी ...