पटना, जून 28 -- बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक रविवार को होगी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में रखी गई है। इसमें ग्राम कचहरी सचिव के साथ सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया के विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी। राज्य सरकार ने विगत 10 वर्षों से ग्राम कचहरी सचिव के मानदेय में वृद्धि नहीं की है। प्रधान महासचिव आनंद मोहन हारित ने कहा कि मानदेय बढ़ाने और 60 साल तक सेवा करने की मांग पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदेश संयोजक संजय कुमार पांडेय एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बैठक की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...