गोपालगंज, फरवरी 15 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड की छह पंचायतों में शनिवार को कचहरी सचिव की बहाली के लिए मेधा सूची जारी कर दी गई। प्रखण्ड की गौसियां, छवहीं तक्की , मांझा पश्चिमी , मांझा पूर्वी , जगरनाथा व सफापुर में कचहरी सचिव के पद रिक्त पदों के लिए करीब 731 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बीपीआरओ सुष्मिता मिश्रा ने बताया कि मेधा सूची पर दावा आपत्ति के लिए दस दिनों का समय दिया गया है। गौसियां में सबसे अधिक 187 व जगरनाथा में सबसे कम 75 अभ्यर्थियों ने एक-एक पद के लिए आवेदन दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...