बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। प्रदेश जदयू किसान-सहकारिता सेल के महासचिव अमरेन्द्र कुमार चंद्रा ने सीएम नीतीश कुमार व पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता को पत्र लिखकर कचहरी सचिवों के मानदेय में वृद्धि करने की मांग की है। नियोजित कचहरी सचिव 18 वर्षों से कार्यरत हैं। सरकार द्वारा इनके मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी है। छह हजार रुपये मानदेय प्रति माह मिल रहा है। बढ़ती महंगाई में यह मानदेय बहुत कम है। मानदेय कम रहने से कचहरी सचिवों को परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों का दर निर्धारित किया गया है। श्रम संसाधन विभाग के अधिसूचना के अनुसार अतिकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित श्रमिक दर के बराबर मानदेय किया जाय। सरकार द्वारा संज्ञान में लेकर सहानूभूति पूर्वक विचार कर मानदेय में वृद्धि किया ज...