बहराइच, अगस्त 3 -- बहराइच। शहर के डीएम चौराहे से कचहरी होते हुए पीपल तिराहे को जाने वाली रोड में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। साइकिल, बाइक सवारों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। गड्ढे एक-एक फिट तक गहरे हो गए हैं, लेकिन इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। शहर निवासी वीरू जायसवाल, कृष्णा सिंह, अरविन्द सिंह ने बताया कि इस रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। इस रोड पर प्रकाश की व्यवस्था ठीक न होने के कारण रात में निकलने में दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...