कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। बार एसोसिएशन लॉन में गुरुवार की दोपहर वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। संस्था के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। पहले चर्चा रही कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के दौरान विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया। हालांकि बाद में एक शिकायत सामने आयी जिसमें ससुर ने अपने दामाद को वकीलों द्वारा पीटने की बात कही गई। इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कोई नहीं मिला। किसी ने कोई तहरीर भी नहीं दी है। जानकारी आयी है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...