मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कचहरी परिसर में हंगामा करते बुधवार को एक महिला को पकड़ा गया। नगर थाने पर रखकर देर शाम तक उससे पूछताछ की गई। वह मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की बासुदेव गांव की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि महिला का गांव में पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा है। वह इसकी शिकायत लेकर संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय पहुंची थी। यहां गलत जानकारी मिलने पर उसका आक्रोश भड़क गया और उसने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ कर नगर थाने लाई। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मीनापुर थाने की पुलिस से संपर्क कर महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...