भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। कचहरी परिसर में गुमटी लगाकर कोर्ट से संबंधित कागजात की बिक्री करने वाले रवि कुमार ने चोरी होने की शिकायत जोगसर थाने में की है। मुंदीचक के रहने वाले रवि ने बताया है कि गुरुवार की सुबह वह अपने गुमटी में पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। गुमटी से पांच हजार रुपये सहित कुल 16 हजार रुपये के सामान की चोरी होने की बात उन्होंने कही है। घटना सीसीटीवी में कैद होने की जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...