भभुआ, मार्च 4 -- (पैनल) भभुआ। थाना क्षेत्र के मोकरी गांव व कचहरी गेट से दो बाइक की चोरी कर ली गई। दोनों मामले में थाने में आवेदन दिया गया है। भगवानपुर के भैरोपुर निवासी आशुतोष सिंह कोर्ट में तीन मार्च को गया था। लौटा तो बाइक गायब थी। शिवसागर के कैथी निवासी गुड्डू राम दो मार्च को तिलक समारोह में मोकरी गया था, जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है। पहला मैच रामगढ़ व टोड़ी के बीच खेला गया भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू स्कूल के खेल मैदान मेंं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुई। उद्घाटन मैच रामगढ़ व टोड़ी टीम के बीच खेला गया। आयोजक डॉ. कमलेश सिंह, रौशन सिंह, सोनू सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस नेता अचला सिंह ने किया। मौके पर मिट्ठू सिंह माही...